चलो अल्फ़ाज़ के एक और नए दौर को देखें
नयी रंगत में आके रूप के साये को फिर देखें
चमकती रोशनी आती है पश्चिम की दिशाओं से
चलो एक बार हम भी धोती कुर्ता फिर पहन देखें
बड़ों से कुछ सवालों में निकल जाती है एक मुद्दत
समझ जब बात आती है तो गुज़रा वक़्त फिर देखें
समय ने दे दिया उत्तर अभी तक के मसाइल का
कहीं से फिर शुरू कर एक बचपन और हम देखें
वो तपती धूप और बारिश में हमको छांव देते थे
कभी चल उन दरख़्तों का अभी का हाल भी देखें
झुलसते वक़्त की आँधी बना दे "राख" ना मुझको
ज़रा रुक जायें थोड़ी देर इस सावन को फिर देखें।
नयी रंगत में आके रूप के साये को फिर देखें
चमकती रोशनी आती है पश्चिम की दिशाओं से
चलो एक बार हम भी धोती कुर्ता फिर पहन देखें
बड़ों से कुछ सवालों में निकल जाती है एक मुद्दत
समझ जब बात आती है तो गुज़रा वक़्त फिर देखें
समय ने दे दिया उत्तर अभी तक के मसाइल का
कहीं से फिर शुरू कर एक बचपन और हम देखें
वो तपती धूप और बारिश में हमको छांव देते थे
कभी चल उन दरख़्तों का अभी का हाल भी देखें
झुलसते वक़्त की आँधी बना दे "राख" ना मुझको
ज़रा रुक जायें थोड़ी देर इस सावन को फिर देखें।
No comments:
Post a Comment